दिवाली का त्योहार जा चुका है और आज भैया दूज का भी त्योहार जाने को हैं. अब लोगों को छठ पूजा का बेसब्री से इंतजार है. बिहार और पूर्व यूपी में धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ त्योहार लोगों के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में बहुत से लोग दिवाली या भैया दूज की जगह छठ पूजा पर ही घर जाने की तैयारी करते हैं. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
रेलवे ये ट्रेनें गोरखपुर और छपरा रूट पर चलाएगा. जो दिल्ली कोलकाता और मुंबई जैसे कई महानगरों के लिए चलेंगी. दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर और छपरा रूट से होकर विभिन्न महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से कुछ ट्रेनें गोरखपुर से बनकर चल रही हैं, तो कुछ अन्य रूट से होकर चलाई जाएंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए रुटीन ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं.
भारतीय रेलवे छठ पूजा के लिए जो ट्रेनें चला रहा है. उनमें गोरखपुर से चलकर बांद्रा पहुंचने वाली 82916 छठ स्पेशल ट्रेन शामिल है ये ट्रेन 2 और 9 नवंबर को रात 9.20 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 82915 सुविधा स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से एक और आठ नवंबर को सुबह 6.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वहीं 09016 जनरल स्पेशल गोरखपुर से 16, 23 व 30 नवंबर को रात 9.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.20 बजे बांद्रा पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09015 जनरल स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 15, 22 व 19 नवंबर को सुबह 6.40 बजे रवाना होगी. और ये दूसरे दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 03032 स्पेशल गोरखपुर से दो नवंबर की सुबह चार बजे रवाना होगी और दूसरे दिन तीन बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या 03031 स्पेशल हावड़ा से 31 अक्टूबर को रात 11.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 82120 की सुविधा स्पेशल गोरखपुर से तीन व दस नवंबर को दिन में 3.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन संख्या 82119 की सुविधा स्पेशल एलटीटी से दो, नौ नवंबर को सुबह 5.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 04052 आनंदविहार से 29 अक्टूबर व एक नवंबर को दोपहर 11.45 बजे रवाना दूसरे दिन दोपहर 12.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
वहीं 04051 नंबर ट्रेन 30 अक्टूबर व दो नवंबर को रात 8.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 04408 एसी स्पेशल नई दिल्ली से पांच नवंबर को रात 7.25 बजे से रवाना होकर शाम 4.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. साथ ही 04407 एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से छह नवंबर को रात 11.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04414 एसी स्पेशल नई दिल्ली से एक नवंबर को रात 7.25 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन रात 8.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04413 एसी स्पेशल सहरसा से दो नवंबर को रात 10.15 बजे रवाना दूसरे दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 82402 सुविधा स्पेशल दिल्ली से 29 अक्टूबर को दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना दूसरे दिन दोपहर एक बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04069 सुविधा स्पेशल मुजफ्फरपुर से 30 अक्टूबर को दोपहर 2.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी नंबर 82414 स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर को रात 12.20 बजे रवाना दूसरे दिन रात 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04059 स्पेशल दरभंगा से 31 अक्टूबर को सुबह 4.30 बजे रवाना दूसरे दिन सुबह 5.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वहीं 04404 एसी स्पेशल नई दिल्ली से 29 अक्टूबर को रात 7.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 6.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04403 एसी स्पेशल बरौनी से 30 अक्टूबर को रात 7.30 बजे रवाना दूसरे दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04526 नंबर की स्पेशल सरङ्क्षहद से 30 अक्टूबर को दोपहर 12.20 बजे चलकर दूसरे दिन रात 7.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
साथ ही ट्रेन नंबर 04525 नंबर की स्पेशल सहरसा से 31 अक्टूबर को रात 8.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04092 स्पेशल नई दिल्ली से 29 अक्टूबर व एक नवंबर को सुबह 9.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04091 स्पेशल जयनगर से 30 अक्टूबर व दो नवंबर को दिन में 3.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.