Breaking News

जिला बदर अपराधी तमंचा समेत गिरफ्तार

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने कस्बा फफूंद के बाईपास स्थित ईदगाह रोड़ के निकट एक व्यक्ति को अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।

जिसकी पहचान कस्बा के मोहल्ला मेवातियान निवासी राजू शुक्ला के रूप में हुई है, जिसे जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने जिलाबदर अपराधी घोषित कर उसके विरुद्ध नोटिस जारी किया हुआ था, इसके बावजूद वह जिले में निवास कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

24 कमरों वाला लग्जरी क्रूज जल्द पहुंचेगा काशी, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

वाराणसी:  अलकनंदा क्रूजलाइन के जलयान के बेड़े में एक और आधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी ...