वेस्टइंडीज ने डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दी। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को पाने में उसे परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में एक बार फिर से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अजब-गजब सेलिब्रेशन ने क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर शुरू से ही मैदान पर अपने सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं। वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी शेल्डन कॉट्रेल का सैल्यूट सेलिब्रेशन, केसरिक विलियमसन का नोटबुक सेलिब्रेशन सुर्खियों में रहा है, लेकिन अब आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में विंडीज टीम के जूनियर खिलाड़ी भी अपने यूनिक सेलिब्रेशन से चर्चा में बने हुए हैं।