Breaking News

अगले 48 घंटे Delhi-NCR में देखने को मिलेगी लगातार बारिश, यहाँ जानिए अपने शहर का Monsoon Update

बिहार-यूपी में जहां झमाझम बारिश के साथ मॉनसून (Monsoon) मेहरबान है, वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मॉनसून के लिए अभी एक हफ्ते का वेट करना पड़ेगा.

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) दिल्ली के मुताबिक, इस बार जहां मानसून में देरी हो रही है, वहीं पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में यह तय समय से पहले पहुंच रहा है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों कई बार ठीकठाक बारिश हो चुकी है, लेकिन उससे लोगों को गर्मी और उमस से खास राहत नहीं मिली सकी.

इस बाबत आरएमसी प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 26 जून को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मानसून की दस्तक नहीं कहा जाएगा. दिल्‍ली के लोगों को अभी बारिश को और इंतजार करना होगा.

इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के पूर्वी हिस्सों और पूर्वोत्तर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजब पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...