उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल बनना शुरू हो गया है. राज्य में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकें चल रही हैं. बीते दो दिन भी लखनऊ में बीजेपी की हाईलेवल बैठकों का दौर चलता रहा.
डिप्टी सीएम केशव ने सभी का अपने घर पर स्वागत किया और उनके साथ कुछ समय गुजारा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी की केशव के घर विजिट ऐसे समय में हुई है जब बीएल संतोष लखनऊ के दौरे पर हैं और यूपी चुनाव को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है।
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने इस विजिट से सरकार व संगठन में एकता का संदेश दिया है। दरअसल, अभी कुछ ही दिनों पहले केशव ने बयान दिया था कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी हाईकमान तय करेगा।
इस बारे में पूछे जाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 के चुनाव में जब ईवीएम खुलेगी तो चर्चा का परिणाम दिख जाएगा. मंगलवार शाम को ही भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्रियों के साथ शामिल हुए।