भारत में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर शांत हो भी नहीं पाई थी कि एक नए वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है. इस वेरिएंट का नाम डेल्टा प्लस है, जिसे लेकर कुछ विशेषज्ञों ने अपनी चिंता व्यक्त की है और बताया है कि ये वेरिएंट पहले से ज्यादा शक्तिशाली है जिसपर वैक्सीन का भी असर ना के बराबर होगा.
ऐसे में विशेषज्ञों का भी मानना है कि डेल्टा का ही दूसरा रूप डेल्टा प्लस वैरिएंट तीसरे लहर के लिए जिम्मेदार होगा. लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि अब केवल एक डेल्टा प्लस ही नहीं बल्कि विशेषज्ञों ने चार नए वेरिएंट को देश के लिए खतरनाक बताया है. देश में चार वेरिएंट ऐसे हैं जिससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ रहा है. देश के कई राज्यों में संक्रमण के यह मामले सामने आने लगे हैं.
डेल्टा ने भारत में दस्तक देते ही अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है. 25 जून को महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से पहली मौत हुई है. वहीं डेल्टा वेरिएंट के आने के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि नए वेरिएंट ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में तीसरी लहर की शुरुआत कर दी है.