Breaking News

यदि आपको भी करवाना हैं बैंक में जरुरी काम तो उसे आज ही निपटा ले, July में 15 दिन रहेगा holiday

जुलाई माह में बैंक करीब आधे महीने बंद रहेंगे. जुलाई में वीकेंड छुट्टियों और विभिन्न त्योहारों के कारण 15 दिन छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार छह वीकेंड और नौ त्योहारों की छुट्टियां जुलाई माह में होंगी. इसमें दूसरे, चौथे शनिवार और चार रविवार की छुट्टियों को मिलाकर छह वीकेंड छुट्टी भी शामिल है.

इनमें महीने के दूसरे, चौथे शनिवार व रविवार जैसे अवकाश शामिल नहीं हैं. हालांकि, 4, 10, 11, 18, 24 और 25 जुलाई को दूसरे शनिवार और रविवार के कारण सभी बैंक सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे. अगर सभी छुट्वियों को जोड़ दिया जाए तो जुलाई महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इन 15 दिनों में से 9 दिन त्योहारों के चलते छुट्टियां रहेंगी और बाकी के दिन वीकेंड हैं.

सलिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखकर यह जान सकते हैं कि कौनसे त्योहार पर आपके राज्य में बैंको की छुट्टी रहेगी.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...