बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रीथ समर्पित की और अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
सड़क के किनारे भवनों की सभी मंजिलों में लोग सिर झुकाए हाथ जोड़कर खड़े थे और वे दुखी मन से हाथ बढ़ाकर फूलों की बारिश करते दिखे। जितने लोग वाहनों में रामपुर की ओर बढ़े आ रहे थे, उससे ज्यादा पैदल चल रहे थे। पार्थिव देह पौने आठ बजे रामपुर पहुंच गई।
जैसे ही पार्थिव शरीर पद्म पैलेस में पहुंचा तो उनके चाहने वालों ने कौन आया कौन आया, देखो-देखो शेर आया नारा लगाया। इससे पूरा रामपुर शहर गूंज उठा। पार्थिव देह को महल के भीतर ले जाने के बाद राजसी परंपरा के अनुसार यहां दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
जेपी नड्डा ने वीरभद्र सिंह को अंतिम विदाई देते हुए कहा कि वीरभद्र की राजनीतिक विचारधारा और दल भले ही अलग थे लेकिन वो अपने सौम्य व्यवहार की वजह से विरोधियों के दिलों में रहते थे.