आज देश और दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर सोशल मीडिया जाएंट Facebook ने नए इमोजी लॉन्च किए हैं. साउंडमोजीज (SoundMojis) नाम से लॉन्च हुए इस इमोजी की खासियत ये है कि ये बोलने वाले हैं.
कंपनी का कहना है कि वह ऐसे मजेदार फीचर्स लाते रहेंगे, ताकि यूजर्स अपने भाव को अच्छे से व्यक्त कर सकें।
कैसे SoundMoji का करें इस्तेमाल
– Facebook Messenger के SoundMoji का इस्तेमाल करने कि लिए सबसे पहले ग्राहक को मैसेंजर एैप (Messenger app) पर जाना होगा।
– इसके बाद चैटिंग बार के टाइपिंग एरिया पर टैप करना होगा और फिर smiley face पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद एक्सप्रेशन मेन्यू खुल जाएगा और यूजर्स को लाउड स्पीकर आइकन खोलना होगा।
– इसके बाद ग्राहक इमोजी साउंड को भेजने से पहले प्रीव्यू भी कर सकेंगे।
– प्रीव्यू करने के बाद ग्राहक अपनी पसंदीदा साउंडमोजी को भेज पाएंगे।
कंपनी ने इसे फैसबुक मैसेंजर के लिए बनाया है. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा. फेसबुक पहली कंपनी है जो साउंड वाले इमोजी लेकर आई है.