जापान में संपन्न होने वाली ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत के एथलीटों का पहला दल रविवार को टोक्यो पहुंचा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक खेलों को साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब ओलंपिक खेल जापान की राजधानी टोक्यो में अगले सप्ताह शुरू होने वाले हैं।
भारतीय दल को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि नारीता एयरपोर्ट पर उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान उन्हें भूखे-प्यासे भी रहना पड़ेगा। उनके साथ ठीक ऐसा ही हुआ। एक खिलाड़ी ने बताया कि व्यवस्था काफी अच्छी थी लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय लग रहा था, जिसके चलते लंबा इंतजार करना पड़ा।
रात भर के सफर के बाद जिसके चलते काफी थकावट हो गई। हॉकी और बैडमिंटन के अतिरिक्त ऑफिशियल को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें होटल में रुकना था और उन्होंने होटल का पता नहीं भर रखा था, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।
उन्हें अपने होटल पहुंचने में 11 से 12 घंटे लग गए।समापन समारोह 8 अगस्त को होगा। गौरतलब है कि भारत टोक्यो ओलंपिक में 85 स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा।