Breaking News

Oxygen विवाद पर बढ़ी राजनीती, मनीष सिसोदिया बोले-“मोदी सरकार मौतों के आंकड़ों को छिपाना चाहती है”

कोरोना काल में ऑक्सीजन (Oxygen) से हुई मौतों के मामले में केन्द्र सरकार के जवाब के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मोदी सरकार ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के आंकड़ों को छिपाना चाहती है।

इसी बयान को लेकर आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. सियोदिया ने केंद्र पर झूठ बोलने और खराब नीतियों के कारण देश को जबरन ऑक्सीजन संकट में धकेलने का आरोप लगाया. सिसोदिया ने कहा कि 100 बाद भी जब चर्चा होगी तो केंद्र की खराब नीतियां ही जिम्मेदार मानी जाएंगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ”कोरोना की जो दूसरी लहर आयी, उस दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा था. उस दौरान चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी, ऑक्सीजन का संकट था देश में. कल जब देश की संसद में सवाल उठा तो केंद्र सरकार ने बहुत बेशर्मी से सफेद झूठ बोला कि पूरे देश में ऑक्सीजन से कोई मौत नहीं हुई.”

About News Room lko

Check Also

प्रेरणा के प्रतीक: चंडीगढ़ के 85 वर्षीय सेवारत IPS अधिकारी इंद्रजीत सिंह सिद्धू

@anupam_chauhan, चंडीगढ़ के सेक्टर 49,आईएएस/आईपीएस सोसाइटी, सेक्टर 49ए में रहने वाले 85 वर्ष से अधिक ...