BNP Paribas Open : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 6th Indian Wells मास्टर्स खिताब के दौर में अपने प्रतिद्वंदी को हरा चौथे दौर में प्रवेश कर गए हैं।
Indian Wells में फिलीप क्राजिनोविच को हराया
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 6th इंडियन वेल्स मास्टर्स खिताब की ओर कदम बढाते हुए फिलीप क्राजिनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गए हैं।
बता दें 36 वर्षीय रोजर फेडरर ने सिर्फ 58 मिनट में सर्बियाई प्रतिद्वंद्वी को फिलीप क्राजिनोविच हरा दिया।
वही ख़िताब के इस दौर में अब उनका सामना ‘जेरेमी चार्डी’ से होगा जिन्होंने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 7- 5, 4-6, 6-1 से मात दी थी।
Roger That
Five-time champ Federer notches his 9th straight win in Indian Wells, topping Krajinovic 6-2 6-1 in just 58 minutes.
Awaiting him in the 4R: Chardy. #BNPPO18 pic.twitter.com/9iEehnIYwo
— BNP Paribas Open (@BNPPARIBASOPEN) March 12, 2018
ये भी पढ़ें-
https://samarsaleel.com/sports-news/novak-djokovic-lost-in-bnp-paribas-open-tennis-tournament-from-a-qualifier-player/