Breaking News

टोक्यो ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का हुआ उद्घाटन

चंदौली। पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहा स्थित पुलिस पिकेट के पास नंद बॉक्सिंग एकेडमी की ओर से “टोक्यो ओलम्पिक चीयर फॉर इंडिया सेल्फी प्वाइंट” का उद्घाटन हुआ।स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली, खेलजगत फाउंडेशन, चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व चंदौली ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए “चीयर फ़ॉर इंडिया” टोक्यो ओलम्पिक सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी आरपीएफ संजीव कुमार व विशिष्ट अतिथि रेलवे चौकी उपनिरीक्षक विविन सिंह ने फीता काटकर एवं सेल्फी पॉइन्ट पर्दा हटाकर किया।

अतिथि के रूप में चेतना मंच के संस्थापक विनय वर्मा, परिवर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के पदाधिकारी सिद्धार्थ कबीर,रोहित यादव, बॉक्सिंग एकेडमी के कोच, कार्यक्रम संयोजक कुमार नन्दजी ने किया।

चंदौली जनपद से शिवपाल सिंह को पदक जीतने की शुभकामनाएं देते हुए सभी भारतीयों खिलाड़ियों द्वारा अच्छे प्रदर्शन के साथ अधिक से अधिक पदक जीतने केलिए “चीयर फ़ॉर इंडिया-बेस्ट ऑफ लक” का नारा लगाया गया।

इस अवसर पर भारत भीम विजेता प्रदीप पहलवान, राकेश रंजन पाण्डेय, राकेश तिवारी, अर्पित, अदिति, आदित्य, ओम, सुहैल व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे जो सेल्फी लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

लुलु मॉल ने ऑटिज़्म दिवस के अवसर पर लखनऊवासियों को किया जागरूक

Lucknow। लुलु मॉल लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) ने फंटूरा और जीनियसलेन (Funtura and Geniuslane) के ...