लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 856 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कल (29 जुलाई) से 6 दिन के लिए कोवैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 18 प्लस और 45 प्लस के दोनों ग्रुपों में मिलाकर 856 लोगों को वैक्सीन लगाई गई इसमें पहली डोज और दूसरी डोज भी शामिल हैं।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के अनुसार कल बृहस्पतिवार से गुरुद्वारा नाका हिंडोला में कोवैक्सीन की दूसरी डोज का भी एक काउंटर लगेगा जिसमें दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगाई जाएगी। यह काउंटर 6 दिन तक लगातार चलेगा जिन लोगों ने पहली डोज कोवैक्सीन की लगाई थी वह यहां पर आकर दूसरी डोज कोवैक्सीन की लगवा सकते हैं।
गुरुद्वारा नाका के वैक्सीनेशन सेंटर में प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी खालसा इंटर कॉलेज के अध्यापक और गुरुद्वारा साहब के सेवादार लगातार पूरी तन्मयता के साथ वैक्सीन लगवाने वालों की सेवा में लगे हुए हैं।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/05/d85fd325-de80-4204-93b9-e2dc229aabfc.jpg)