Breaking News

आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर बनारस रेल इंजन कारख़ाना में पदयात्रा का आयोजन

बनारस। रेल इंजन कारखाना में भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “Commemorate Quit India Movement on 8th August” पदयात्रा का आयोजन संपन्न हुआ। पदयात्रा का आयोजन कोविड-19 महामारी के अंतर्गत आने वाले दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किया गया।

उक्‍त पदयात्रा को आज सुबह 7 बजे सेंट्रल मार्केट के समीप स्थित बरेका निर्मित प्रथम रेल इंजन “कुन्दन” से प्रारंभ कर भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन, इंटर कॉलेज, सूर्यसरोवर से होते हुये बरेका बॉस्‍केटबॉल ग्राउंड पर समाप्त किया गया। पदयात्रा को बरेका के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह एवं उप महाप्रबंधक विजय ने संयुक्‍त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस पदयात्रा में मुख्‍य रूप से उप मुख्‍य कार्मिक अधिकारी श्‍याम बाबू, विशेष कार्याधिकारी/महाप्रबंधक वी.पी.कुमावत, वरिष्‍ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्‍ता, सहायक सुरक्षा आयुक्‍त/आर.पी.एफ. दीपक सिंह चौहान, स‍हायक कार्मिक अधिकारी पियूष मिंज सहित काफी संख्या में बरेका के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।

इसमें मुख्‍य रूप से रेलवे सुरक्षा बल के जवान, सेण्ट जॉस एम्बुलेन्स ब्रिगेड तथा सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स एवं बरेका खेलकूद संघ के खिलाड़ियों तथा फुटबाल प्रशिक्षक एवं उनके प्रशिक्षुओं के साथ कर्मचारी परिषद के सदस्‍य, ओबीसी एवं एससी-एसटी एसोशिएशन के सदस्‍यों ने भाग लिया। पदयात्रा में शामिल लोगों ने देशभक्ति से संबंधित गीत,स्‍लोगन एवं नारों के उद्घोषणा साथ राष्‍ट्रीय ध्‍वज को लहराकर संपूर्ण बरेका परिसर में उत्‍साहपूर्ण माहौल बना दिया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...