Breaking News

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में दिखी मजबूत, सेंसेक्स 54,385.71 के पार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स 54,385.71 पर और निफ्टी 16,281.35 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 40 अंक चढ़कर 54,320 पर और निफ्टी सपाट 16,240 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं वहीं 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2-2% से ज्यादा की तेजी है।

ऑटो मोबाइल प्लेटफॉर्म कारट्रेड का इश्यू आज से खुल गया है। 11 अगस्त तक निवेशक इसमें पैसे लगा सकेंगे। जिसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 1585-1618 रुपए तय किया है। कारट्रेड IPO से 2,998 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। IPO में 9 शेयर यानी एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए कम से कम 14,562 रुपए का निवेश करना होगा।

अगर कंपनी का फोकस बदल जाए या मैनेजमेंट में कोई बदलाव हो जाए या फिर कंपनी एक प्रोडक्ट को छोड़कर दूसरा प्रोडक्ट बनाने लगे तो आपको अपने निवेश का रिव्यू करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि किसी कंपनी के शेयरों की कीमत जरूरत से अधिक बढ़ चुकी है, तो भी निवेश का रिव्यू करना चाहिए, क्योंकि ऐसी सूरत में अक्सर कीमतें फिर गिरने लगती हैं।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...