Breaking News

विमल स्टारर भोजपुरी फिल्म बहू का पोस्टर लांच

गोरखपुर। पारिवारिक और साफ-सुथरी फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता पहली पसन्द बनते जा रहे युवा स्टार विमल पाण्डेय स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘बहू’ का पोस्टर यानि फर्स्ट लुक लाँच किया गया। आयुष फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह सिनेमा दो नायक प्रधान है। दूसरे हीरो दीपक दिलदार हैं।

इस फिल्म के निर्माता बजरंगी पासवान बागी निर्देशक नवजोत पोद्दार गीत बजरंग कुमार बागी संगीत अमन श्लोक, राज गाजीपुरी, लेखक मनोज कुमार गुप्ता एक्शन सलीम साजन छायांकन सन्नी शर्मा नृत्य सतीश आर्ट संकलन नकुल के प्रसाद प्रोडक्शन मैनेजर सुनील प्रजापति इत्यादि हैं। इसमें मार्केट के नामचीन कलाकारों ने सराहनीय काम किया है। यह फिल्म बहुत जल्द कैप्टन चैनल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। फिलहाल 16 अगस्त को इसका टीजर भी रिलीज होगा।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल 

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...