Breaking News

मकर संक्रान्ति पर चलाई जाएगी नौतनवा गोरखपुर नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुयों की सुविधा हेतु 05016/05015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचलन नौतनवा से 13 से 22 जनवरी, 2025 तथा गोरखपुर से 14 से 23 जनवरी, 2025 तक 10 फेरों के लिये नियमानुसार किया जायेगा।

मकर संक्रान्ति पर चलाई जाएगी नौतनवा गोरखपुर नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी

05016 नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 13 से 22 जनवरी, 2025 तक नौतनवा से 20.50 बजे प्रस्थान कर बरवा कलां हाल्ट से 20.59 बजे, नईकोट से 21.05 बजे, भागीरथपुर से 21.11 बजे, लक्ष्मीपुर से 21.22 बजे, झामट से 21.36 बजे, पुरन्दरपुर से 21.41 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 21.48 बजे, आनन्द नगर से 22.30 बजे, लोहरपुरवा से 22.36 बजे, कैम्पियरगंज से 23.05 बजे, राम चौरा से 23.18 बजे, महावनखोर हाल्ट से 23.23 बजे, रावतगंज से 23.28 बजे, पीपीगंज से 23.35 बजे, कौडिया जंगल से 23.43 बजे, मानीराम से 23.52 बजे तथा नकहा जंगल से 00.00 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 00.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05015 गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 14 से 23 जनवरी, 2025 तक गोरखपुर से 02.30 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 02.47 बजे, मानीराम से 02.56 बजे, कौड़िया जंगल से 03.03 बजे, पीपीगंज से 03.11 बजे, रावतगंज से 03.16 बजे, महावनखोर हाल्ट से 03.21 बजे, राम चौरा से 03.26 बजे, कैम्पियरगंज से 03.35 बजे, लोहरपुरवा से 03.42 बजे, आनन्द नगर से 03.50 बजे, लोक विद्यापीठ नगर से 03.58 बजे, पुरन्दरपुर से 04.04 बजे, झामट से 04.09 बजे, लक्ष्मीपुर से 04.18 बजे, भागीरथपुर से 04.25 बजे, नईकोट से 04.31 बजे तथा बरवा कलां हाल्ट से 04.37 बजे छूटकर नौतनवा 05.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी का संचलन 08 कोच के डेमू रेक से किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 01 जनवरी 2025

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए कुछ नए अनुभवों से लाभ लेकर आएगा। आपके ...