Breaking News

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति Nicolas Sarkozy हिरासत में 

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी(Nicolas Sarkozy) को वर्ष 2007 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान में लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी से धन लेने के आरोप में पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि सरकोजी (63) को नानटेरे पुलिस स्टेशन में तलब किया गया और 2007 राष्ट्रपति चुनाव अभियान में धन मिलने के मामले ‘अनियमितता’ को लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सरकोजी ने यह चुनाव जीता था।

पहली बार हो रही Nicolas Sarkozy से पूछताछ

  • बता दें मामला 2013 का है लेकिन सरकोजी से पहली बार पूछताछ की जा रही है।
  • सरकोजी पर उनके चुनाव अभियान के दौरान लीबिया के शासक गद्दाफी से अवैध धन लेने का आरोप है।
  • अभी कुछ ही समय पहले इसी मामले में सरकोजी के पूर्व सहयोगी अलेक्जेंद्र जोहरी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था।
  • सरकोजी के पूर्व मंत्री और करीबी सहयोगी ब्रिस होर्टेफ्यूक्स से भी मंगलवार को पूछताछ की गई।
48 घंटे के लिए होंगे हिरासत में
  • सरकोजी को पुलिस 48 घंटे तक हिरासत में रख सकती है ,इसके बाद इन्हे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा।
  • फ़्रांस का कानून किसी भी उम्मीदवार हो 6300 पाउंड से ज्यादा नगदी लेने की इजाजत नहीं देता है।
  • सरकोजी पर आरोप है कि उन्हें पनामा व स्विट्जलैंड के बैंकों के माध्यम से काफी धन दिए गए।
  • पेरिस में सार्वजनिक हुए एक दस्तावेज से फ्रांस के नेता और लीबिया के पूर्व तानाशाह के  एक अवैध वित्तीय सौदा का खुलासा हुआ था।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...