Breaking News

Tokyo Paralympics: क्या बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मैडल दिला पाएंगी प्राची यादव, देखें यहाँ

भारत की प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। उनके अलावा तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे।  अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

महिलाओं की मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...