Breaking News

ग्राम पंचायत भिखरा में हर घर जल के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की हुई गोष्ठी

बिधूना/औरैया। बिधूना विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भिखरा के मजरा भौराजपुर में जल जीवन मिशन औरैया ( हर घर जल ) के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक भिखरा पंचायत के मजरा भौराजपुर में महिलाओ एवं पुरुषों की बैठक की गई। बैठक में महिलाओ एवं पुरुषों को जल जीवन मिशन औरैया कृषि एवं शैक्षिक प्रबन्धन संस्थान की कोर्डिनेटर ह्रदेश कुमारी ने समझाते हुए कहा कि आप सब लोग पानी का बचाव ज्यादा से ज्यादा करें और कहा कि पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करना चाहिए। एक व्यक्ति के दिनभर के जूठे गिलास को धोने में 20 लीटर पानी प्रतिदिन खर्च हो जाता है, जिसे बचाया जा सकता है। सुबह मग में पानी लेकर आधा लीटर पानी से मंजन किया जा सकता है।

वहीं नल खुला रखकर मंजन करने पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 10 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। अगर बाल्टी में पानी लेकर मग से नहाया जाये तो 20 से 30 लीटर पानी से आराम से नहाया जा सकता है। लेकिन फव्वारें, नल चालू करके या टब में नहाने पर 50 से 100 लीटर पानी चाहिए। इस तरह एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 से 70 लीटर पानी बचा सकता है। एक आदमी मग में पानी लेकर हाथ धोता है तो केवल दो लीटर पानी ही खर्च होगा जबकि नल खुला रखकर हाथ धोने से एक बार में 10 लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। इस तरह हम 8 लीटर पानी बचा सकते है।

इस मौके पर पूर्व प्रधान आशा देवी,भिखरा के प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार शाक्य, सोनू शाक्य उर्फ कक्के, अमन कुमार, राकेश कुमार, शाक्य, महेश चंद्र, हाकिम सिंह, अजीत कुमार, अमर सिंह, प्रेम चंद्र शाक्य, जगदीश चंद्र, रीता शाक्य, राजाबेटी, मीना देवी, गुड्डी देवी, जूली, हेमलता, अंजली, रेखा देवी, डोली, रूबी शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-हरगोविंद सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...