Breaking News

इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स के लिए जल्द मार्किट में लांच होगी Stryder Contino ETB 100

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है, खासकर इलेक्ट्रिक बाइक और साइकिल की. कम्पनिया लगातार अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में टाटा इंटरनेशनल की सब्सिडरी Stryder ने भारत के बढ़ते हुए ई-बाइक सेक्शन को देखते हुए भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है.

Stryder Contino ETB 100 का डिजाइन – कंपनी ने अपने इन साइकल्स में 6061 अलॉय व्हील, और राइड को अच्छे से कंट्रोल करने के लिए डिस्क ब्रेक दिया है. की-लॉक्ड बैटरी, स्मार्ट राइड जिसमे कि ब्रेक लगाने पर अपने आप पावर कट हो जाता है. साइकिल के फ्रंट में LED लैम्प्स दिया गया है. बाइक को IP54 की रेटिंग मिली है, मतलब यह बाइक वाटर प्रूफ है.

Stryder Contino ETB 100 की कीमत – कंपनी का दावा है कि यह बाइक भारत में सबसे इकोनोमिकल है, इस बाइक को चलाने में 6 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आता है. बाइक में कंपनी ने 48V लिथियम-आयन बैटरी दिया है जो कि 3 घंटे में फुल चार्ज होती है. इसमें कंपनी ने 8V / 260W का मोटर दिया है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...