Breaking News

चौरीचौरा पुलिस को मिली सफलता 29 गोवंश बरामद, पशु तस्करों ने पुलिस पर किया फायरिंग

गोरखपुर। चौरीचौरा पुलिस ने सोनबरसा चौकी क्षेत्र से पशुओं से भरे कंटेनर को अपने कब्जे में लिया है। जिसमें 29 की संख्या में वध करने के लिए पशुओं को बिहार ले जाया जा रहा था। लेकिन चौरीचौरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की तत्परता ने पशु तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

सोनबरसा क्षेत्र में इस कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव किया। इस दौरान कंटेनर चालक व अन्य भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शुक्ला की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात पर धारा 307, पशु निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

पशुओं को चौरीचौरा थाने में उतारा गया है। गुरुवार को दोपहर में दिनदहाड़े सोनबरसा बाजार फोरलेन पर घटना हुई है। एसएचओ ने बताया कि पशु तस्कर गाडी को छोडकर फरार हो गए थे। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...