Breaking News

रोहिणी अदालत में गैंगस्टर गोगी के मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

रोहिणी अदालत के कोर्ट रूम के अंदर कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम उमंग और विनय मोटा है.

पुलिस का दावा है कि उमंग हैदर पुर गांव का रहने वाला है और उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों राहुल त्यागी और जगदीप उर्फ जग्गा को अपने घर में पनाह देने के साथ साथ लॉजिस्टिक सपोर्ट भी उपलब्ध करवाई थी.

पुलिस का दावा है कि उमंग और विनय शुक्रवार की सुबह 10:20 पर दोनों को i10 कार में सवार होकर रोहिणी अदालत के बाहर पहुंचे थे. कार अदालत के बाहर ही पार्क की गई थी. उमंग और मोटा ने राहुल और जग्गा को कोर्ट परिसर के अंदर छोड़ा.

पुलिस ने ये भी बताया कि कोर्ट रूम में पुलिस की गोली से मारे गए राहुल और जग्गा की जब तलाशी ली गयी थी तो राहुल के पास से एक मोबाइल फोन मिला था.

About News Room lko

Check Also

“आप बेहद करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक साबित हो सकता है” – चीन ने आसमान में फिलीपींस को अपनी दादागिरी दिखाई

  ओवर द स्कारबोरो शोल (साउथ चाइना सी): चीन ने अब फिलीपींस को आसमान मे अपनी ...