Breaking News

प्रक्रिया को सुलभ बनाने का निर्देश


लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के प्रज्ञा कक्ष में राजभवन उत्तर प्रदेश द्वारा परिकल्पित विश्वविद्यालय प्रबन्धन साफ्टवेयर का प्रस्तुतीकरण देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि विश्वविद्यालय मानीटरिंग प्रणाली से प्रदेश के सभी तीस विश्वविद्यालयों को इसमें जोड़ा जाय ताकि इस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न प्रकार के डाटा एवं पक्षों के आदान प्रदान की प्रक्रिया को सुलभ बनाया जा सके।

राजभवन के विशेष कार्याधिकारी आईटी श सुदीप बनर्जी ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय मानीटरिंग तथा विश्वविद्यालयों की प्रोफाइल बनाना आसान हो जायेगा साथ ही विश्वविद्यालय से सम्बन्धित जानकारी जैसे फैकल्टी संघटक संस्थानों का डाटा आदि संरक्षित एवं देखा भी जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि पचपन प्रपत्र जो कि पहले एक्सेल के माध्यम से लिये जाते थे,अब उन्हें आटोमेट किया जा सकता है।।इस अवसर पर राज्यपाल अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डा पंकज एल।जानी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...