औरैया। जिले में नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) परियोजना अपने कर्मचारियों व उनके परिजनों एवं संबंधित एजेंसियों के कर्मचारियों व संविदाकर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर रहती है जिसके मद्देनजर मंगलवार को एनटीपीसी औरैया द्वारा वेंटिलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध कराई है।
परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में उक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस को फीता काटकर स्वास्थ्य केन्द्र को समर्पित करते हुए कहा कि उक्त एम्बुलेंस स्वास्थ्य केन्द्र को समर्पित करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य परियोजना के कर्मचारियों व उनके परिजनों एवं संबंधित एजेंसियों के कर्मचारियों व संविदाकर्मियों के अलावा अन्य मरीजों की कोविडकाल या अन्य किसी इमरजेंसी के समय जीवन रक्षा की जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है, अब इन दोनों एम्बुलेंस के साथ परियोजना का स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों की सहायतार्थ तत्पर रहेगा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर