Breaking News

Funding : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर का अलकायदा कनेक्शन

अमेरिका के ओहायो प्रांत में एक भारतीय इंजीनियर द्वारा एक अलकायदा के नेता को Funding करने का मामला सामने आया है। भारतीय इंजीनियर ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है।

Funding : यमन में अवलाकी को रुपए भेजने का आरोप

 अल-अवलाकी

अमेरिका में रह रहे भारतीय इंजीनियर इब्राहिम जुबैर मोहम्मद पर आरोप है की उसने अातंकी संगठन के एक शीर्ष अलकायदा नेता को फंडिंग किया है। दरअसल ज़ुबैर पर यमन में अनवर अल-अवलाकी को रुपए भेजने का आरोप है ,जो कि एक आतंकी घोषित है। अवलाकी 2011 में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया था।

  • इब्राहिम जुबैर मोहम्मद ने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस से शिक्षा प्राप्त की और 2006 से टोलेडो में रह रहा था।
  • अमेरिका के एक अख़बार के मुताबिक गुनाह कबूल करने पर मोहम्मद को 60 माह की जेल की सजा होगी।
  • अमरीकी जिला जज जेफ्री हेलमिक ने कहा कि उसकी स्वीकारोक्ति और दोषसिद्धि के बाद उसे भारत निर्वासित किया जाएगा।
  • बता दें कि ज़ुबैर लुकास काउंटी जेल में पहले ही 30 माह की जेल की सजा काट चुका है।

 

ये भी पढ़ें – CBSE paper leak : जब टीचर ही निकला चोर

 

About Samar Saleel

Check Also

टेस्ला साइबरट्रक डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल…

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में एक मजबूत टीम बनाई थी। ...