Breaking News

India चीन सीमा पर पहली महिला अधिकारी संभालेंगी मोर्चा

India-तिब्बत सीमा सुरक्षा पुलिस (आईटीबीपी) की पहली महिला प्रकृति राय असिस्टेंट कमांडेंट कॉम्बैट ड्यूटी बनने जा रही हैं। दरअसल भारत चीन सरहद पर महिला जवानों की तैनाती तो की जाती थी, लेकिन अधिकारियों की तैनाती नहीं होती है।

  • लेकिन अब प्रकृति राय पहली ऐसी महिला अधिकारी होंगी, जिनको भारत चीन सरहद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

India, चीन से सटे नाथू ला दर्रे पर होगी तैनाती

प्रकृत राय की ट्रेनिंग उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में चल रही है। तैनाती से पहले मसूरी में कॉम्बैट ट्रेनिंग की अहम तकनीकियों को भी सीखेंगी। सूत्रों के अनुसार प्रकृति राय भारत चीन सरहद से सटे नाथू ला दर्रे के उस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारियों को संभालेंगी। जहां पर पूरे वर्ष तापमान शून्य से नीचे बना रह​ता है।

  • प्रकृति ने अपनी सर्विस के लिए उसी आईटीबीपी को चुना जो भारत चीन सरहद की निगरानी करता है।

ट्रेनिंग पूरी होने बाद सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

प्रकृति राय का चयन भारत तिब्बत सीमा पुलिस में पहली लड़ाकू अधिकारी के रूप में हुआ है। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली। गृह मंत्रालय ने पहली बार आईटीबीपी में महिलाओं को कॉम्बैट ऑफिसर बनाने का निर्णय लिया। जिसमें प्रकृति राय ने यूपीएससी की पहली परीक्षा पास कर ली।

  • अगले वर्ष फरवरी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी तैनाती कर दी जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...