Breaking News

पंजाब के इस इलाके में टिफिन बम मिलने से लोगों में अकस्मित मचा हडकंप, जानिए क्या हैं पूरा मामला

सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के फिरोजपुर जिले के निहंग वाले झुग्गे से एक टिफिन बम बरामद किया है। एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि शरारती तत्व दीपावली पर किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।

रात से ही एजेंसियों का तलाशी अभियान जारी था। दीपावली के दिन पुलिस को सीमांत गांव निहंग वाले झुग्गे से टिफिन बम मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

15 सितंबर को जलालाबाद में टिफिन बम से एक बाइक में धमाका हुआ था। इस धमाके में इसी गांव के बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी। बलविंदर के साथ सीमांत गांव चांदी वाला का सुखविंदर सिंह सुक्खा था। वारदात में सुक्खा का जीजा प्रवीन निवासी धरमूवाला (जलालाबाद) भी शामिल था।

तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अभियुक्तों के पाकिस्तानी तस्करों व आतंकवादी से जुड़े होने के संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे। एक अक्तूबर को इस मामले में एनआईए ने मामला दर्ज किया था और अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

About News Room lko

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...