Breaking News

महोबा स्थित अर्जुन बांध का इस दिन शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बांध का निरिक्षण किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध का मौका मुआयना किया. इस दौरान सीएम ने बांध के किनारों का रंग-रोगन कराने, मिट्टी और समतल कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने काफी देर तक अर्जुन बांध पर समय गुजारा.

वहीं बांध के बारे में बताते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नहर से पानी की बर्बादी रुकेगी और किसानों को सिंचाई के लिए काफी फायदा होगा. चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि नहर के जरिए पूरे साल पीने के साथ सिंचाई का भी पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा.

About News Room lko

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...