Breaking News

इंग्लैंड के विरूद्ध होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी करेंगे ये खिलाड़ी

क्विटंन डी कॉक को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की वनडे टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है। वे इंग्लैंड के विरूद्ध होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में पांच खिलाड़ियों लुथो सिपाम्ला (Lutho Sipamla), सिसांडा मगाल (Sisanda Magala), ब्योर्न फॉर्टयूइन (Bjorn Fortuin), जानेमन मलान (Janneman Malan) व काइल वेरीयनी (Kyle Verreynne) को पहली बार शामिल किया गया है।

इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच अभी टेस्ट सीरीज का चौथा व आखिरी मैच खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमें 4 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेंगी। इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका ने पिछले वर्ष हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड ने दुनिया कप जीता था। जबकि, अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने टीम की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) कितने शानदार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। बीते सालों में हमने उन्हें आत्मविश्वास हासिल करते व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में शुमार होते हुए देखा है। ’ क्विंटन डी कॉक 115 वनडे मैचों में 45.01 की औसत से 4907 रन बना चुके हैं। इनमें 14 शतक शामिल हैं।

टेस्ट कैप्टन फाफ डू प्लेसिस व कैगिसो रबाडा को आराम दिया गया है। डू प्लेसिस टेस्ट मैचों से संन्यास का इशारा भी दे चुके हैं। उन्होंने बोला था कि इंग्लैंड के विरूद्ध होने वाला चौथा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट भी होने कि सम्भावना है। इत्तफाक से रबाडा यह मैच नहीं खेलेंगे। उन पर आईसीसी ने एक मैच का बैन लगाया है।

टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वान भय डुसेन, डेविड मिलर, जोन जोन स्मट्स, एंडिले फेहुलकवायो, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी, सिसांडा मगाल, ब्योर्न फॉर्टयूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, जानेमन मलाल, काइल वेरीयनी।

About News Room lko

Check Also

एटीपी फाइनल्स में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी को पहले मैच में मिली हार, ज्वेरेव ने रुबलेव को हराया

2018 और 2021 के विजेता जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स के तीसरे खिताब ...