Breaking News

महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया

बनारस रेल इंजन कारखाना में भारत के आजादी के अमृत महोत्सव पूरे जोश से मनाया जा रहा है। महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशानिर्देशन में लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, वृक्षारोपण, कवि सम्मेलन, नृत्य, संगित, नाटक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 75वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर संस्थान, बरेका द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

बरेका में आयोजित इस कवि सम्मे्लन में उपस्थित कवियों ने देशभक्ति कविताओं का पाठ कर श्रोताओं में जोश भर दिया। वहीं महाप्रबंधक अंजली गोयल ने गोल्फं कोर्स में वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवशंभू सिंह, प्रवक्ता, मुंबई, अध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार तथा विशिष्ट अतिथि कुमुद मिश्रा व महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार वरिष्ठ साहित्यकार रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कविता पाठ शुरू करने से पूर्व शिव प्रकाश पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी तत्पश्चात कवि सम्मेलन प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर परमहंस तिवारी, विंध्याचल पाण्डेय, फुर्तीला बनारसी, राजेंद्र श्रीवास्तव पथिक, तरुण पाण्डेय, भुल्लकड़ बनारसी, गोपाल केशरी, विकास पाण्डेय, ओमप्रकाश चंचल, आलोक सिंह बेताब, कुँवर सिंह कुवर, धानापुरी, विमल बिहारी व नशीमा निशा तथा मणीबेन व्दिवेदी ने अपने ओज भरे काव्यपाठ से देशप्रेम की लौ को जागृत कर दिया।

कार्यकम का संचालन करुणा सिंह व शिव प्रकाश पाण्डेय ने किया तथा अतिथियों का स्वागत आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान तथा धन्यवाद ज्ञापन अखलाक भारतीय ने किया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: आईआईटी कानपुर के डॉ प्रकाश चंद्र मंडल ने दिया विशेष व्याख्यान

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग (Department of Chemistry) ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार ...