Breaking News

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अभिनेत्री कंगना का पुतला फूंका

लखनऊ। फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के स्वतंत्रता आंदोलन के खिलाफ दिए गए बयानों से आहत लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कंगना का पुतला फूंका और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई।

कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि कंगना लगातार देश के लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपमानित करने वाले और देश की आजादी को भीख बताकर देश का अपमान करने वाले बयान दे रही हैं, जो स्वीकार्य नहीं है। ऐसे राष्ट्र विरोधी और देशवासियों को शर्मिंदा करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए। कमेटी के महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी का कहना है कि देश विरोधी बयानों के साथ-साथ कंगना समाज के विरुद्ध भी बयान दे रही हैं।

उनका मकसद केवल चर्चा में बने रहना है। क्योंकि फिल्मों में उनको सफलता नहीं मिल रही और चर्चित होकर वह अपने छिपे हुए एजेंडे को पूरा करना चाहती हैं। कंगना से पदम श्री सम्मान वापस लेकर इनको गिरफ्तार करना चाहिए।

कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने कहा है कि कंगना के बयानों से पूरे देश में आक्रोश है। महात्मा गांधी और लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करके कंगना ने घनघोर अपराध किया है इसको तुरंत गिरफ्तार करके जेल में डालना चाहिए। इन बयानों से देश शर्मिंदा है और अपमान महसूस कर रहा है अपने जिस्म की नुमाइश करके दूसरे दर्जे की फिल्मों में सफलता प्राप्त करके कंगना का दिमाग फिर गया है और यह चर्चा में बने रहने के लिए देश का अपमान कर रही है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कंगना के खिलाफ हुए प्रदर्शन में कमेटी के पदाधिकारियों हरविंदरपाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू, सहज प्रीत सिंह, तेजपाल सिंह रोमी, कुलदीप सिंह सलूजा, जसविन्दर सिंह भाटिया, गुरदीप सिंह भाटिया, रविन्दरपाल सिंह रोमी, राजवंत सिंह बग्गा रंजीत सिंह कमलजीत सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और व्यापार मंडल के लोग शामिल हुए। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि हम लोग कंगना के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएंगे और इसको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...