उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज एक ट्वीट कर लोगों से डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने की अपील की. ताकि इसका इस्तेमाल कर अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकें और और कहीं से भी एक्सेस कर सकें.
Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
डिजिटल लॉकर का लाभ
आपको डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
लॉकर में होने पर डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.
आप ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट कहीं भी दे सकते हैं.
आपका कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तभी आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे.
डिजिटल लॉकर में अपने दस्तावेज सिर्फ आप ही इस्तेमाल करेंगे. कोई और आपके डॉक्यूमेंट को यूज नहीं कर सकता है.