Breaking News

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच में दिखा गजब नज़ारा, डी सिल्वा का ये वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्‍लेबाज धनंजय डी सिल्‍वा अजीबोगरीब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे.

वे एक गेंद को बैकफुट पर डिफेंस कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप के ठीक ऊपर हवा में चले गई. गेंद स्टम्प पर न गिरे इसलिए उन्होंने फौरन दो बार बैट से गेंद को मारने की कोशिश की.

डी सिल्वा श्रीलंका की पारी के 95वें ओवर में शेनन गैब्रियल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए. धनंजय डी सिल्‍वा (61) अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे. चौथे विकेट के लिए वे करूणारत्ने के साथ 111 रन की साझेदारी कर चुके थे. लेकिन इस हिटविकेट के बाद उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोए थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल 95वां ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने अपनी चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी. धनंजय ने पीछे मुड़कर गेंद को स्टम्प पर लगने से बचाने के लिए बैट घुमाया. डी सिल्वा ने फिर बैट घुमाया लेकिन इस बार बैट स्टम्प पर जाकर लगा और वह हिट-विकेट आउट हो गए.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...