Breaking News

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ सातवीं बार लियोनेल मेसी को मिला ‘बलोन डी ओर ‘ पुरस्कार

लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘ बलोन डी ओर ‘ पुरस्कार मिला, जिन्होंने बार्सीलोना के साथ आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।

महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सीलोना और स्पेन के लिये अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता।34 वर्ष के मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता। मेसी ने पुरस्कार जीतने के बाद अनुवादक की मदद से कहा ,’मैं बहुत खुश हूं। नये खिताबों के लिये लड़ते रहना अच्छा लगता है।’

मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेसी ने कहा ,” मैं रॉबर्ट से यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारा प्रतिद्वंद्वी होना सम्मान की बात है ।

उन्होंने चेल्सी के खिलाफ चैम्पियंस लीग फाइनल में भी गोल किया था। वह यूएफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी रही। उन्होंने कहा ,” यह बहुत खास पल है। मैं बहुत भावुक हो गई हूं ।मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...