Breaking News

मोबाइल के लिए बच्चों के हाथ जलाए

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बेटे का खोया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए उसके 5 मित्रों के हाथ जला दिए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहपाड़ा के निवासी छगनलाल बारिया के पुत्र का मोबाइल फोन खो गया था। उसे इसका पता चला, तो उसने पुत्र के साथियों पर शक किया।
उसने पुत्र के मित्रों से कहा कि उनमें से किसी एक ने उसके पुत्र का मोबाइल फोन लिया है। वह पतीले में तेल गर्म करता है और सभी उसमें हाथ डालें। इससे 15 वर्षीय बबलू, 12 वर्षीय दथरथ एवं 9 वर्षीय सोनू के हाथ बुरी तरह झुलस गए। तीनों को रावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 वर्षीय हेमराज व 8 वर्षीय संदीप के हाथ मामूली रूप से झुलसे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कॉलेज में शराब पीने के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक; पुलिस से मारपीट के आरोप में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

अहमदाबाद:  गुजरात के पाटन जिले के एक विश्वविद्यालय में 16 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन के ...