बिधूना/औरैया। जनता इंटर कालेज रूरुगंज में गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, खो खो, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया।
हर साल 26 दिसंबर सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सम्मानित करने के लिए वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन अवसर पर रूरुगंज के जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधक नीरज सेंगर और प्रधानाचार्या रानी कुशवाह की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बालक एवं बालिका दौड़
बालकों की जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आशीष को प्रथम स्थान, रमन को द्वितीय स्थान एवं विमलेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में अर्पित को प्रथम, अंशु को द्वितीय एवं अभय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिकाओं की प्रतियोगिता में कंचन प्रथम, दीपांशी द्वितीय एवं राखी तृतीय स्थान पर रहीं।
बॉलीवुड के मसीहा को मिला सीएम और उप मुख्यमंत्री पद का ऑफर, लेकिन इस बड़ी वजह से उन्होंने ठुकरा दिया
कबड्डी, खो-खो और भाला फेंक प्रतियोगियाएं
सीनियर बालक की दो टीमों A और B के बीच कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कप्तान बॉबी की टीम A ने अंशु की टीम B को 24-17 से हराकर बजी मारी। इसी प्रकार खोखो की प्रतिस्पर्धा में टीम A ने टीम B 11-09 से हर कर खोखो प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में अक्षय ने सबसे दूर भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आदित्य और धर्मपाल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक के अलावा लंबी कूद और चक्का फेंक में भी अक्षय ने बाजी मारी। खेलकूद की अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अंत में सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र v शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक नीरज सेंगर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व फीता काट कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निखर सकें।
आदर्श ठाकुर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बिधूना द्वारा पुरस्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। मुख्य अतिथि आदर्श ठाकुर ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में टीम भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार शिवप्रताप सिंह, मनोज चौहान, शिवेंद्र प्रताप सिंह सेंगर प्रधान, महिला मोर्च जिलाध्यक्ष मंजू चौहान, रिंकू तोमर, शिवकरन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, अरुण सेंगर, सोमेंद्र सिंह, सर्वेद्र सिंह, अनिल प्रताप, सुरेश वर्मा, ललित सेंगर, अनिरुद्ध सिंह, रवि सेंगर, गोलू सेंगर, कौशल, संध्या राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन