बस्ती. चुनावी महासमर में जनसम्पर्क करने छावनी क्षेत्र में पहुंचे पूर्व काबीना मंत्री व हरैया विधायक राजकिशोर सिंह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियों।उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने 100 बेड वाले महिला अस्पताल बनवाए। क्षेत्र में सड़को व पुलो का निर्माण कार्य कराया,और आगे भी विकास कार्य कराते रहेंगे।इस सरकार में युवाओ को रोजगार देने का काम भी होता रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।सपा-कांग्रेस के गठबंधन की संयुक्त सभा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने भी मंच से राजकिशोर सिंह के लिए वोट देने की अपील की।
संकलन-सिम्मी भाटिया