अयोध्या सर्दियों के अवकाश के कारण अयोध्या में स्कूली छात्रों की भीड़ बढ़ी है। रोज 10 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे लाईन लगाकर रामलला के दरबार में पहुंच रहे हैं। इसी के साथ प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या में भी रामलला के दर्शन का समय 1 जनवरी से एक घंटा बढ़ाया जा सकता है। राम मंदिर ट्रस्ट इस दिशा में गंभीरता से मंथन कर रहा है।
श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि स्कूली बच्चों की भीड़ और प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए ट्रस्ट रामलला के दर्शन का समय 1 जनवरी से एक घंटे के लिए बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
दिव्यांग छात्र छात्राओं की समेकित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उन्होंने बताया कि इस साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की ओर से सात प्रवेश मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है। यात्रियों की सुविधा के लिए वस्तुओं को रखने और उनके जूते-चप्पल रखने की व्यवस्था है। पास में 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पेयजल और चिकित्सा की व्यवस्था है। इन सब सुविधाओं का लाभ भक्तों की ओर से उठाया जा सकता है। इसके बाद ही भक्त दर्शन के लिए प्रस्थान करते हैं।
रिपोर्ट-जय प्रकाश