Breaking News

दो दिवसीय काशी दौरे पर पीएम मोदी ने की 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लिया ये बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज(मंगलवार) पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे।वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे।

 ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहें बताया जा रहा है कि पीएम ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है।

  • सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं
  • संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
  • नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे
  • हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर काम करें। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...