Breaking News

Awareness : पृथ्वी दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

रायबरेली। फोर डी विज इंस्टीट्यूट में अंतर्गत राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एक Awareness जागरूकता रैली निकाली गई तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शीर्षक ‘ग्लोबल वार्मिग और हमारी पृथ्वी पर उसका प्रभाव’ था।

Awareness Program में कई स्कूलों ने लिया भाग

पृथ्वी के प्रति Awareness जागरूकता के इस कार्यक्रम में शहर के सभी मुख्यस्कूलों के बच्चों ने स्वेच्छा से भाग लिया, जिनमें एसजेएस, न्यू स्टैंडर्ड, एलपीएस, रयान, सेंट पीटर्स, राना स्कूल, वसी गर्ल कॉलेज मुख्य रहे। कार्यक्रम में बच्चो को जल संरक्षण तथा वन संरक्षण के बारे में बताया गया छात्र छात्राओं ने घर घर जाकर लोगों को पानी बचाने तथा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। फोर डी विज इंग्लिश स्पकिंग इंस्टीट्यूट की उप प्रबंधक अंकिता मिश्रा ने बच्चो को वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण का संकल्प दिलाया तथा उनको अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर रिचा सोनकर, उर्वशी, प्रियंका सोनकर, ज्योति सिंह, समीक्षा सिंह, आस्था श्रीवास्तव, सोनम, आरती मिश्रा, प्रतीक्षा सिंह, शबीना, फिजा, आरिफा, इकरा, महजबीं,अलीजा , स्वालिहीन, नाजिया खान, आतिफ खान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा

 

ये भी पढ़ें – Gomti Conservation : लोक भारती का गोमती संरक्षण सप्ताह

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...