गोरखपुर। कानपुर की घटना के बाद अपराधियों की धरपकड़ में जुटी जनपद पुलिस ने जिले के 10 टॉप टेन बदमाशो की सूची जारी की है। इसमें झंगहा से राघवेंद्र यादव, बेलघाट से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गुलरिया से राकेश यादव, बांसगांव से राधेश्याम यादव उर्फ राधे यादव, कैंट थाने से सत्यव्रत राय, खजनी से सुभाष शर्मा कैंट के अतरिक्त अजीत शाही, गिड़ा क्षेत्र से प्रदीप सिंह, शाहपुर से सुधीर सिंह, गोरखनाथ थाने के अंतर्गत विनोद उपाध्याय, विकास दुबे की तर्ज पर ही इस बदमाश ने दारोगा और उसके बेटे को उतारा था मौत के घाट उतरा था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों को दर्दनाक मौत देने वाले कुख्यात बदमाश विकास दुबे को कोई भुला नहीं पा रहा है। दिन-ब-दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं।
वहीं गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके में रिटायर्ड दारोगा जय हिंद यादव और उनके बेटे की सरेराह गोलियों से भूनकर हत्या करने का आरोपी राघवेंद्र यादव 2018 से फरार है, वह जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में पहले नंबर पर शामिल हो गया है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल