समाजवादी पार्टी नेता विधायक आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए। अंतरिम जमानत मिलने की खबर आने के बाद से ही लोगों को अखिलेश की प्रतिक्रिया का इंतजार था।
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!’
उनकी जमानत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए आजम खान का स्वागत किया है। फरवरी 2020 से जेल में बंद खान को गुरुवार को उनके 88वें मामले में जमानत मिल गई।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अदालत के आदेश की सराहना की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट न्याय के नए मानकों पर पहुंच गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आजम खान को अन्य सभी “झूठे मामलों” में बरी कर दिया जाएगा।