Breaking News

क्रिसमस के मौके पर अमिताभ बच्चन ने फैंस को Santa Claus बनकर दिया इतना बड़ा सरप्राइज

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय हैं। बिग बी फैंस के साथ अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब महानायक अमिताभ बच्चन ने सांता क्लॉज बनकर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं।

 बिग बी ने खुद की एडिट की हुई फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह सांता क्लॉज लुक में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन की लंबी सफेद दाढ़ी और रेड आउटफिट काफी कूल लग रहा है और उनकी इस पोस्ट पर फैंस का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। ज्यादातर लोगों को बिग बी का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

तस्वीर के कैप्शन में महानायक लिखते हैं, शांति, सुकून, सुरक्षा और ढेर सारा प्यार। बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक हर्ट इमोजी बनाया है। वहीं ढेरों फैंस अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को देखकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

इस दौरान एक फैन ने बिग बी की फोटो पर कमेंट करके लिखा, ये अभी तक का सबसे क्यूट सांता क्लॉज है। अन्य फैन ने लिखा, ‘वाओ सर। मैरी क्रिसमस। एक ने लिखा मुझे आप बहुत पसंद हो। वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘हो हो हो।

About News Room lko

Check Also

जानिए गौरव खन्ना ने क्यों छोड़ा अनुपमा शो? रूपाली गांगुली के साथ अनबन पर दी प्रतिक्रिया

इस साल अक्टूबर में अनुपमा में 15 साल की लीप ने कई प्रमुख कलाकालों को ...