Breaking News

शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग करते वक्त इस चीज़ का था मृणाल ठाकुर को सबसे ज्यादा डर

‘कपिल शर्मा शो’ पर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की मूवी ‘जर्सी’ का प्रमोशन करने के लिए गए हुए थे. ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में मृणाल ठाकुर ने कहा था कि एक TV सीरियल में एक सीन की शूटिंग के बीच अभिनेत्री ने अभिनेता को जोर से चांटा लगा दिया जिसपर एक्टर खूब गुस्सा हो गए और उन्होंने भी एक्ट्रेस को चांटा जड़ दिया.

कॉमेडी शो पर कपिल शर्मा ने शाहिद कपूर से प्रश्न किया कि विवाह के उपरांत वो कितना परिवर्तित हो गया. शाहिद कपूर ने जवाब दिया कि शादी के पहले वह स्टार थे. वहीं शादी के उपरांत वह तकरीबन लाचार हो गए हैं जो बीवी और बच्चे कह दें वही वह करते हैं.

कपिल शर्मा लेटेस्ट एपिसोड में कपिल शर्मा ने विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर भी मजे ले लिए. दरअसल, चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर ने अपनी क्रिकेट (Cricket) को लेकर दीवानगी जाहिर की, इसके उपरांत चंदू ने बोला, सर आपकी मूवी आ रही है क्रिकेट पर, तो मैं कहना चाहता हूं कि मुझे भी क्रिकेट में इंट्रेस्ट है.

 

 

About News Room lko

Check Also

नहीं रहे मणिपुरी थिएटर के ‘रतन’, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; लंबे समय से थे बीमार

भारत के सांस्कृतिक और रंगमंचीय इतिहास में एक युग का अंत हो गया है। मणिपुर ...