Breaking News

भाजपा शासनकाल में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है: रामकिशुन

चन्दौली। अपराध,भ्रष्टाचार,महंगाई पर सरकार का कोई लगाम नहीं। युवाओं का रोजगार छीना जा रहा। भाजपा शासनकाल से जनता पूरी तरह उड़ चुकी है। जनता सत्ता परिवर्तन का मूड बना ली है। उक्त बातें ताजपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहीं।

कहा कि सरकारी संस्थानों को बेचकर प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है।इससे बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है ।जबकि भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनते ही दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का काम किया जाएगा। लेकिन युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। जनता को झूठे वादे कर बहकाने का काम किया गया।

लेकिन अब इनके बहकावे में जनता आने वाली नहीं है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव गनर लाल यादव ने कहा कि सरकार छात्रों बेरोजगारों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। हर मोर्चे पर फेल होती जा रही है। बड़ी तादाद में प्रदेश व देश में बेरोजगारी बढ़ी है। इसकी भरपाई पिछले दस सालों में भी नहीं किया जा सकता। इससे पूर्व इन्होंने पूर्व सांसद सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

वही मुख्य अतिथि ने पार्टी का झंडा रोहण करने का काम किया। विभिन्न पार्टी के गीतों के माध्यम से जनता को पार्टी की नीतियों को बताने का काम कलाकारों ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रामाशीष यादव, सछास के जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव,किसान नेता केदार यादव, सुरेंद्र यादव,बालचरण यादव, वीरेंद्र यादव ,टप्पू गोंड,पवन यादव, भरत यादव, अकरम मास्टर, धर्मेंद्र प्रधान, संतोष प्रधान, संजय प्रधान, राकेश प्रधान, धनंजय यादव, सत्य प्रकाश पुतुल, राजकुमार पप्पू, डॉक्टर आरबी यादव, भारत भूषण यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रियोर्ट-श्रीकान्त सागर

About reporter

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...