Breaking News

West Bengal में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार हुई अलर्ट, नए साल पर बंद रहेगा दक्षिणेश्वर और बेलूर मठ

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण  का असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनदर दक्षिणेश्वर मंदिर में एक जनवरी को होने वाले कल्पतरू उत्सव के दिन आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

 साल के पहले दिन ही दक्षिणेश्वर में कल्पतरू उत्सव मनाया जाता है जिस कारण इस दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ घूमने और मंदिरों में उमड़ती है. सबसे अधिक दक्षिणेश्वर और बेलूड़ मठ जैसे स्थानों पर भीड़ होती है, लेकिन नये साल के पहले दिन बेलूड़ मठ इस बार बंद रहेगा.

बेलूर मठ की ओर से मठ के महासचिव सुबीरानंद महाराज के जारी बयान में बताया गया है कि 1 से 4 जनवरी तक मठ बंद रहेगा. 5 जनवरी से फिर नियमों के अनुसार, दर्शनार्थियों को प्रवेशाधिकार दिया जाएगा.

साल के पहले दिन 1 जनवरी को भक्तों और भक्तों के लिए भवतारिणी दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. दक्षिणेश्वर काली मंदिर और देबत्तर अटेस्ट ट्रस्टी काउंसिल के सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि अगर मां की पूजा विधि-विधान से होंगे, लेकिन मां को दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन के इस तरह के फैसले को जानकर श्रद्धालु निराश हैं.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...