Breaking News

Daughters बोलेंगी ‘हमसे न लो पंगा’

लखनऊ। अब यूपी की बेटियां Daughters राजधानी में बोलेंगी ‘हमसे न लो पंगा’। महिला कबड्डी लीग का बाबू केडी सिंह स्टेडियम में 28 से 30 अप्रैल के मध्य सेमी फाइनल और फाइनल होगा। इलाहाबाद, मैनपुरी व अन्य दूरस्थ जिलों की टीमें शुक्रवार को ही बीकेटी के एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज आ गईं। अंश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना एवं महिला कबड्डी लीग के अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान  ने बताया कि आगामी 28 अप्रैल को राजधानी की महापौर संयुक्ता भाटिया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी।

प्रदेश की Daughters को राज्यपाल

वहीं, आगामी 3 मई को प्रदेश की Daughters को राज्यपाल राम नाईक सीनियर और जूनियर वर्ग की विजयी टीमों को ट्राफी प्रदान करेंगे। बीकेटी के एसआर ग्लोबल स्कूल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राज्यपाल लीग के सहयोगियों को भी सम्मानित करेंगे। इस मौके लीग की स्मारिका का विमोचन भी होगा। नागेन्द्र ने बताया कि यूपी में पहली बार निजी स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है।प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी लीग के लिए विभिन्न जिलों में क्वॉर्टर फाइनल मैच कराए जा चुके हैं।

40 कबड्डी टीमें लखनऊ आ रहीं हैं
अंश वेलफेयर फाउंडेशन अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कर इसका आयोजन कर रहा है। सेमी फाइनल व फाइनल मैच में विभिन्न जिलों से तकरीबन 40 कबड्डी टीमें लखनऊ आ रहीं हैं। उन्होंने अवगत कराया कि महिला कबड्डी लीग हमसे न लो पंगा नाम की इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं विशेषकर ग्रामीण निजी और सरकारी स्कूलों की बच्चियों में आत्मविश्वास भर रहे हैं। इसमें हम लोगों ने उन बच्चियों को प्राथमिकता दी है, जिन्हें कभी कोई बड़ा मंच नहीं मिला था।

कबड्डी लीग में लड़कियों का

अध्यक्ष श्रद्धा ने बताया कि इस कबड्डी लीग की गणतंत्र दिवस के मौके पर बख्शी का तालाब ब्लाक से विधिवत शुरुआत हुई। विगत 26 जनवरी से 23 अप्रैल के बीच प्रदेश के 25 जिलों में कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। जिलों में क्वार्टर फाइनल जीतने वाली सीनियर और जूनियर टीमों के अलावा कुछ बेहतरीन टीमें वाइल्ड कार्ड इंट्री के जरिये लखनऊ आएंगी। यूपी लेबल की इस कबड्डी लीग में लड़कियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इलाके की धाकड़ बच्चियों ने कबड्डी में पूरा दमखम दिखा रही हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता से बालिकाओं में गजब का आत्मविश्वास जाग रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...