कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज बेन्ज ने आखिरकार अपनी ब्रैंड-न्यू Mercedes-Benz GLE SUV भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को मौजूदा जीएलई से ज्यादा आरामदायक बताया जा रहा है। इस सीरीज में मर्सिडीज ने दो वेरिएंट निकाले हैं – GLE 300 d और GLE 400 d। इन दोनो की शुरुआती कीमत 73।70 लाख रुपये और 1.25 करोड़ रुपये रखी गई है।
बता दें, Mercedes-Benz GLE की फोर्थ-जेनरेशन को लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को अक्टूबर, 2018 में पेरिस मोटर शो में ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया गया था। डिजाइन के मामले में यह पिछले मॉडल से ज्यादा कर्व्ड और अर्बन लगती है और इसे अर्बन लैंडस्केप के लिए तैयार किया गया है।
वहीं कंपनी का कहना है कि GLE 300 d 2020 की पहली तिमाही के लिए सोल्ड-आउट हो चुकी है। GLE 300 d 4MATIC में चार सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 245 hp पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये हैं फीचर्स
GLE 300 d में 4 सिलेंडर का इंजन है जो 245HP है 500MM का टॉर्क देता है। महज 7.2 सेकेंड में यह कार 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। वहीं GLE 400 d में 6 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन दिया है जोकि 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क देता है। इस वेरिएंट की कार 5.8 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है।
इंटिरियर है लाजवाब
मर्सिडीज अपने कार को लग्जरी बनाने के लिए इंटिरियर में हमेशा ही सबसे ज्यादा ध्यान देती है। कार में 12.3 इंच वाइड टचस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा पैनोरोमिक सनरुफ भी कार में मौजूद है। रात की विजिब्लिटी को ध्यान में रखते हुए फुल एलईडी हेडलैंप लगाया गया है। सभी मौसम में सुरक्षित सफर के लिए ये कार फोर व्हील क्लाइमेंट कंट्रोल से लैस है। वेंटलिटेड सीट और एंबिडेंट लाइटिंग ऑप्शन भी कार में मौजूद है। इसमें 7/9 एयरबैग्स, सेंटर कंसोल पर मल्टीफंक्शन टचपैड, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे खास फीचर्स दिए हैं।